Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई जारी : डीसीपी रवि कुमार सिंह

Illegal Bangladeshis : दिल्ली में पकड़े गए 12 अवैध रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर साउथ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि सभी को डिटेंशन कैंप भेजा जाएगा। अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्याओं को लेकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। डीसीपी रवि कुमार ने बताया, ‘इस साल अभी तक 12 बांग्लादेशियों को पकड़ा गया है। इसपर अलग-अलग थानों सरिता विहार और कालिंदी कुंज की टीम ने मिलकर काम किया है। भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस टीम इनको लगातार तलाश कर रही है।‘

फर्जी वोटर्स बनाने पर हुई गिरफ्तारी पर उन्होंने बताया, ‘ओखला विधानसभा के इलेक्ट्रोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर की तरफ से दो शिकायत मिली थी। आठ लोगों की शिकायत की गई थी, जिसकी हमने जांच शुरू की। इसमें छह लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।‘

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस अभियान चला रही है। इसी के तहत दक्षिण पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज में पुलिस ने कॉलोनियों में जाकर पहचान पत्र वेरिफिकेशन अभियान चलाया। इस अभियान में 12 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें वापस उनके देश प्रत्यर्पित कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि इन 12 लोगों में एक व्यक्ति को पहले भी पकड़ कर बांग्लादेश भेजा जा चुका है। वह दोबारा भारत में घुसने में कामयाब रहा। इसके बाद उसे फिर वापस भेज दिया गया।

दिल्ली पुलिस के दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया, ‘दिल्ली के साउथ वेस्ट जिले में हमने बांग्लादेश से आए अवैध प्रवासियों की पहचान करने के लिए एक सत्यापन अभियान चलाया। इसके लिए विशेष टीमें बनाई गईं और लगभग दो हज़ार लोगों का सत्यापन किया गया। उनके दस्तावेजों की भी जांच की गई और कुछ की प्रक्रिया अभी चल रही है। इस अभियान के दौरान, हमने 12 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को देश से निष्कासित किया है। इनमें से एक व्यक्ति ऐसा था, जो पहले भी डिपोर्ट हो चुका था और फिर से भारत में प्रवेश करके दिल्ली में पाया गया। उसके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे, जिसे हमने पकड़ा और डिपोर्ट किया।‘

Exit mobile version