Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भारत की आर्थिक वृद्धि में रत्न एवं आभूषण क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका : Nitin Gadkari

नई दिल्लीः केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि रत्न एवं आभूषण क्षेत्र ने भारत की आर्थिक वृद्धि और रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। गडकरी ने यहां अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद (जीजेसी) की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रत्न एवं आभूषण उत्पादों का निर्यात बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘रत्न  एवं आभूषण क्षेत्र सरकार को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का भुगतान करता है। इसके साथ ही वह रोजगार के अवसर पैदा करने में भी अहम भूमिका निभाता है। इस क्षेत्र की भारत की आíथक वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।’’
हालांकि, गडकरी ने यह स्वीकार किया कि इस समय भारतीय आभूषण विनिर्माताओं को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन आभूषण विनिर्माता अपने गहनों की डिजाइन में सुधार कर हीरों के वैश्विक आभूषण कारोबार पर दबदबा बना सकते हैं। आभूषण विनिर्माताओं, थोक विक्रेताओं, खुदरा विक्रेताओं और निर्यातकों के शीर्ष व्यापार निकाय जीजेसी ने बुधवार को आभूषण शॉपिंग फेस्टिवल के शुभारंभ की घोषणा की। यह 15 से 22 अक्टूबर तक देशभर के 300 शहरों में आयोजित किया जाएगा।
Exit mobile version