Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दिल्ली में छात्रा ने गलती से पानी की जगह पिया तेजाब, हालत नाजुक

दिल्ली के गोकुलपुरी में 11वीं की छात्रा अलशिफा (16) ने भूल से पानी की जगह तेजाब पी लिया। जलन होने पर उसने शोर मचाकर परिवार को खबर दी। परिजन उसे नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां से उसे जीटीबी रेफर कर दिया गया। अस्पताल में छात्रा की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस परिवार से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। इस बात का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि छात्रा ने गलती से तेजाब पिया या फिर उसने जानबूझकर ऐसा किया। परिजनों का कहना है कि उसने लॉबी में रखी तेजाब की बोतल को पानी समझकर पी लिया। तेजाब पीते ही उसे तेज जलन होने लगी। उसने शोर मचाया। परिजन उसे नजदीकी नर्सिंग होम लेकर पहुंचे, लेकिन उसकी तबीयत बिगड़ चुकी थी। उसे फौरन बड़े अस्पताल रेफर कर दिया गया।

 

 

Exit mobile version