Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र ने राज्यों को सतर्कता बरतने के दिए निर्देश

नयी दिल्ली: केंद्र सरकार ने कोविड -19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सतर्कता बरतने, कोविड मानक लागू करने और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिये हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव सुधांश पंत ने सोमवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों, प्रधान सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों को लिखे पत्र में कहा कि केरल समेत सभी कई राज्यों में कोविड-19 के मामले बढ़ने की सूचनायें मिली हैं। केरल में कोविड-19 का नया रूप जेएन-1 का एक मामला सामने आया है।

पत्र में कहा गया कि स्थानीय प्रशासन को कोविड-19 की क्षेत्रीय स्थिति को देखते हुए सतर्कता बरतने चाहिए और संबंधित प्रावधान लागू करने चाहिए। आगामी त्यौहारी मौसम को देखते हुए स्थानीय प्रशासन को विशेष ध्यान रखना चाहिए। इसके अलावा जिला स्तर किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारी रखने चाहिए। सभी संदिग्धों को आरटी – पीसीआर की जांच की जानी चाहिए और सभी नमूनों के जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाना चाहिए।

पत्र में कहा गया है कि जेएन-1 की उपचार प्रक्रिया कोविड -19 के समान ही है। इसलिए सभी संबंधित दवाओं और संबंधित उपकरणों, मानव संसाधन की समुचित तैयारी जानी चाहिए। इसके बारे आम जनता के बीच व्यापक स्तर पर जागरुकता अभियान चलाया जाना चाहिए।

Exit mobile version