विज्ञापन

दिल्ली आबकारी मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री की बेटी समेत किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

हैदराबादः केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को कहा कि जांच एजेंसियां दिल्ली आबकारी नीति मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता सहित किसी को भी नहीं बख्शेंगी। मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के आरोपपत्र में कविता के नाम का उल्लेख किया गया था। ठाकुर ने उन आरोपों को खारिज.

हैदराबादः केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को कहा कि जांच एजेंसियां दिल्ली आबकारी नीति मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता सहित किसी को भी नहीं बख्शेंगी। मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के आरोपपत्र में कविता के नाम का उल्लेख किया गया था। ठाकुर ने उन आरोपों को खारिज कर दिया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) का तेलंगाना में सत्तारूढ़ दल भारत राष्ट्र समिति (BRS) के साथ कोई मौन सहमति है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा का बीआरएस के साथ कोई समझौता नहीं है। ठाकुर ने कहा, ‘‘कविता जी का नाम दिल्ली आबकारी नीति मामले में आया है और जांच एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

ठाकुर ने यह भी कहा कि तेलंगाना में कालेश्वरम सिंचाई परियोजना में कथित भ्रष्टाचार की जांच की जाएगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने दावा किया, ‘‘उनके पापों की उन्हें बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी और उनका भ्रष्टाचार उन्हें जेल ले जाएगा।’’ ठाकुर ने के. चंद्रशेखर राव (KCR) पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘केसीआर आप अपनी पार्टी का नाम टीआरएस (तेलंगाना राष्ट्र समिति) से बीआरएस कर सकते हैं, लेकिन आप अपना भ्रष्ट चेहरा नहीं छिपा सकते। केसीआर अपने परिवार का भ्रष्टाचार नहीं छिपा सकते।’’

ठाकुर ने केसीआर पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने न तो युवाओं को नौकरी देने का अपना वादा पूरा किया और न ही 3,000 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया। बीआरएस नेता और पार्टी की विधान पार्षद कविता के नाम का दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दाखिल आरोपपत्र में उल्लेख किया गया था। ईडी ने हाल में केजरीवाल को कथित आबकारी घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था।

Latest News