INDIA एलायंस की समन्वय समिति की बैठक शुरू, विभिन्न दलों के कई नेता शामिल

नई दिल्ली : एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर समन्वय समिति की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में इंडिया एलायंस के विभिन्न दलों के कई नेता शामिल हुए। बैठक में डी राजा, जावेद अली खान, केसी वेणुगोपाल, टीआर बालू, तेजस्वी यादव, राघव चड्ढा, संजय राउत, हेमंत सोरेन मौजूद हैं जो आने वाले चुनावों.

नई दिल्ली : एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर समन्वय समिति की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में इंडिया एलायंस के विभिन्न दलों के कई नेता शामिल हुए। बैठक में डी राजा, जावेद अली खान, केसी वेणुगोपाल, टीआर बालू, तेजस्वी यादव, राघव चड्ढा, संजय राउत, हेमंत सोरेन मौजूद हैं जो आने वाले चुनावों के लिए रणनीति बनाएंगे। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, “बैठक के दौरान एजेंडा पता चलेगा…सीट बंटवारे और किस फॉर्मूले का इस्तेमाल किया जाए और नए सदस्यों को गठबंधन में कैसे लाया जाए इस पर चर्चा होगी…”
बैठक में आम आदमी पार्टी की ओर से आप सांसद राघव चड्ढा भी शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा, ”भारतीय गठबंधन की समन्वय समिति सीट बंटवारे से संबंधित निर्णय लेगी…हर राज्य की स्थिति अलग है…हर राज्य का अपना राजनीतिक रंग और चुनावी रंग है और चीजें उसी के अनुसार तय की जाएंगी।” ”

- विज्ञापन -

Latest News