‘इंडिया’ गठबंधन अपने वोट बैंक के लिए ‘मुजरा’ कर रहा : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर शनिवार को तीखा हमला किया और उस पर मुस्लिम वोट बैंक के लिए ‘गुलामी’ और ‘मुजरा’ करने का आरोप लगाया।

पटना/डेहरी/बक्सर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर शनिवार को तीखा हमला किया और उस पर मुस्लिम वोट बैंक के लिए ‘गुलामी’ और ‘मुजरा’ करने का आरोप लगाया। बिहार के पाटलिपुत्र, काराकाट और बक्सर संसदीय क्षेत्रों में अलग-अलग रैलियों को संबोधित करते हुए मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला किया और अल्पसंख्यक संस्थानों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को ‘आरक्षण से वंचित’ करने के लिए राजद और कांग्रेस जैसे दलों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, ‘बिहार वह भूमि है जिसने सामाजिक न्याय की लड़ाई को एक नई दिशा दी है।

मैं इस प्रदेश की भूमि पर यह घोषणा करना चाहता हूं कि मैं एससी/एसटी और ओबीसी के अधिकारों को लूटने और उन्हें मुसलमानों को देने की ‘इंडिया’ गठबंधन की योजनाओं को विफल कर दूंगा। वे गुलाम बने रह सकते हैं और अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए ‘मुजरा’ कर सकते हैं।’ मोदी ने यह भी आरोप लगाया कि विपक्षी गठबंधन उन लोगों के समर्थन पर भरोसा कर रहा है जो ‘वोट जेहाद’ में लिप्त हैं। उन्होंने कहा, ‘भारत को एक ऐसे प्रधानमंत्री की जरूरत है जो विश्व मंच पर भारत की ताकत के साथ न्याय कर सके। लेकिन ऐसा लगता है कि ‘इंडिया’ गठबंधन शीर्ष पद के साथ ‘म्यूजिकल चेयर’ खेलने पर आमादा है।’

मोदी ने काराकाट संसदीय क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दावा किया, ‘4 जून शाम होते ही राजद वाले कहेंगे, ये कांग्रेस ने लुटिया डुबो दी। एक-दूसरे के कपड़े फाड़ना शुरू कर देंगे। कांग्रेस का शाही परिवार पराजय का ठीकरा खरगे के सिर पर फोड़ करके विदेश में छुट्टियां मनाने चला जाएगा और बेचारे खरगे कार्यकत्र्ताओं का गुस्सा सहते-सहते थक जाएंगे।’ मोदी ने कहा, ‘इंडिया गठबंधन वाले देश को डराते थे। कहते थे अगर राम मंदिर बना तो देश में बवाल हो जाएगा, खून की नदियां बहेंगी। आज राम लला मंदिर में विराजमान हैं, कोई बवाल हुआ क्या, कोई खून की नदियां बहीं क्या। ये कहते थे कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 अगर हटी तो यह पाकिस्तान में चले जाएंगे।

अगर धारा 370 हटी तो आग लग जाएगी। अगर धारा 370 हटी तो देश में बम-धमाके होंगे। भांति-भांति की धमकी और डर पैदा करना। मोदी न इनकी धमकियों से डरा है, न कभी रुका है।’ उन्होंने कहा, ‘यह डरपोक कांग्रेस और राजद वाले अभी क्या कह रहे हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है। इन डरपोक लोगों के कारण पाकिस्तान के आतंकी जब चाहे भारत पर हमला करके चले जाते थे। मोदी इनकी तरह डरता नहीं है। मोदी ने सेना को कहा कि जाओ घर में घुसकर के मारो।

आज पाकिस्तान कुछ करने से पहले 100 बार सोचता है।’ प्रधानमंत्री मोदी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के रेल मंत्रित्वकाल में कथित तौर पर नौकरी के बदले भूखंड घोटाला की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘जिन्होंने बिहार के गरीबों को लूटकर नौकरी के बदले जमीन लिखवाई है, कान खोलकर सुन लो, उनके भी जेल जाने की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।’ मोदी ने आरोप लगाया, ‘इंडिया गठबंधन के एक सहयोगी दल द्रमुक के नेता ने बिहारियों के लिए भद्दी-भद्दी गालियां दीं। तेलंगाना में कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने बिहारियों को भला-बुरा कहा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री आए दिन बिहारियों को गालियां देती हैं लेकिन राजद और कांग्रेस के नेताओं में उनके खिलाफ एक शब्द भी बोलने की हिम्मत नहीं है।’

- विज्ञापन -

Latest News