नई दिल्ली : कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने संसद के विशेष सत्र को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा। पत्र में इंडिया गठबंधन की तरफ से 9 मुद्दे सत्र के दौरान उठाने के लिए रचनात्मक सहयोग देने की बात कही। सूत्र ने कहा कि संसदीय रणनीति समूह की बैठक के दौरान कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे समेत पार्टी सांसदों ने सकारात्मक एजेंडे के साथ विशेष सत्र में भाग लेने का फैसला किया।