Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पन्नू की धमकी के बाद अलर्ट मोड में भारत, Air India की उड़ानों की सुरक्षा बढ़ाने के आदेश

नेशनल डेस्क: खालिस्तानी आतंकी और अलगाववादी समूह सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के एयर इंडिया विमान को उड़ाने की धमकी के बाद भारत सतर्क हो गया है। भारत ने कनाडा से आने वाले विमानों की सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए हैं। शनिवार को पन्नू ने एक वीडियो के जरिए चेतवानी दी थी कि पंजाबी सिख 19 नवंबर के बाद एयर इंडिया से उड़ान न भरें, आपकी जान खतरे में हो सकती है।”

 

पन्नू ने अपनी बात दो बार दोहराई और कहा कि 19 नवंबर के बाद कभी भी एयर इंडिया के विमान को उड़ाया जा सकता है। वीडियो के साथ जारी एक बयान में, पन्नून ने वैंकूवर से लंदन तक एयरलाइन की ‘वैश्विक नाकाबंदी’ का आह्वान किया है। ओटावा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने कहा, “हम कनाडा से शुरू होने वाली और वहां समाप्त होने वाली एयर इंडिया की उड़ानों के खिलाफ खतरे को संबंधित कनाडाई अधिकारियों के साथ उठाएंगे।”

 

मालूम हो कि एयर इंडिया कनाडा के टोरंटो और वैंकूवर शहरों से नई दिल्ली के बीच कई साप्ताहिक सीधी उड़ानें संचालित करती है। अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन पर कन्वेंशन जिसे शिकागो कन्वेंशन के रूप में जाना जाता है 1944 में 54 देशों द्वारा तैयार किया गया था और हवाई मार्ग से अंतर्राष्ट्रीय परिवहन की अनुमति देने वाले मुख्य सिद्धांत स्थापित किए गए थे। बता दें कि इसस पहले 23 जून, 1985 को खालिस्तानी आतंकवादियों ने एयर इंडिया की उड़ान 182 पर बमबारी की थी जिसमें 329 लोगों की जान चली गई थी। यह दिन कनाडा में आतंकवाद के पीड़ितों के लिए राष्ट्रीय स्मरण दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Exit mobile version