Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आतंकवाद के खिलाफ भारत एकजुट और मजबूत है : Mallikarjun Kharge

नई दिल्लीः कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के राजाैरी में दो कैप्टन समेत पांच सैन्यकर्मयिों की मौत पर शोक व्यक्त किया और कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ एकजुट और मजबूत है। एक्स पर एक पोस्ट में खड़गे ने कहा, जम्मू-कश्मीर के रजाैरी इलाके में आतंकवादियों से लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले दो कैप्टन और सेना के तीन जवानों सहित पांच सैन्य कर्मयिों की शहादत से बेहद दुखी हूं।

उन्होंने कहा, ‘आतंकवादियों से लड़ने में अदम्य साहस और वीरता दिखाने के लिए कैप्टन एमवी प्रांजल, कैप्टन शुभम गुप्ता, हवलदार अब्दुल माजिद, लांस नायक संजय बिष्ट और पैराट्रूपर सचिन लौर को सलाम। दुख की इस घड़ी में, उनके परिवारों और प्रियजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है।‘ कांग्रेस नेता, जो राज्यसभा में विपक्ष के नेता भी हैं, ने कहा, ‘भारत आतंकवाद के खिलाफ एकजुट और मजबूत है।‘

उनकी यह टिप्पणी बुधवार को जम्मू-कश्मीर के राजाैरी जिले के बाजीमल इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन में दो कैप्टन समेत पांच सैन्यकर्मयिों के शहीद होने के बाद आई है। बुधवार और गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ 36 घंटे तक चली मुठभेड़ में अफगानिस्तान में प्रशिक्षित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक शीर्ष कमांडर सहित दो आतंकवादी मारे गए।

Exit mobile version