Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

विश्व डाक दिवस पर इंण्डिया पोस्ट अपने ग्राहकों को दे रहा कई सुविधायें

विश्व डाक दिवस प्रत्येक वर्ष 09 अक्टूबर को मनाया जाता है। इस कार्यक्रम की घोषणा जापान के टोक्यो में 1969 यूनिवर्सल पोस्टल कांग्रेस द्वारा 1874 में यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (यूपीयू) के निर्माण की वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए की गई थी। विश्व डाक दिवस का उद्देश्य लोगों और व्यवसायों को दैनिक जीवन में डाक की भूमिका के साथ-साथ वैश्विक सामाजिक और आर्थिक विकास में इसके योगदान के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना है। विश्व डाक दिवस  का थीम टुगेदर फॉर ट्रस्ट : एक सुरक्षित और संयुक्त भविष्य के लिए सहयोग है।
दिल्ली सर्कल में 30 डाक निर्यात केन्द्र कार्यरत हैं और 129 ऑन-बोर्ड ग्राहक इन डीएनके के माध्यम से अपने डाक भेज रहे हैं। इन्हें पोस्टल बिल ऑफ एक्सपोर्ट के अंतर्गत मंजूरी प्राप्त करने वाले ग्राहकों की सुविधा के लिए खोला गया है।
भारत में आधार नामांकन केंद्रों (एईके) की सबसे बड़ी संख्या डाक विभाग के पास है। ग्राहकों, जनता की सुविधा के लिए दिल्ली सर्कल में 236 आधार सक्षम डाकघर हैं। ऐसी सेवाएं भविष्य में सभी शाखा कार्यालय (बीओ) स्तर पर उपलब्ध कराई जाएगी। दिल्ली सर्कल 13 अक्टूबर  (अंत्योदय दिवस) को आधार में महा लॉगिन दिवस के रूप में मना रहा है।
दिल्ली सर्कल में पासपोर्ट और पुलिस से अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाले 5 पीओपीएसके हैं और भविष्य में अपॉइंटमेंट को दोगुना करने की योजना बनाया जा रहा है।दिल्ली सर्कल में 2,755 थोक ग्राहक प्रीमियम सेवाओं (पार्सल/लॉजिस्टिक्स/मैगज़ीन पोस्ट) आदि का लाभ उठा रहे हैं। पत्रिका डाक की बुकिंग की सेवाओं को अक्टूबर  से बढ़ा दिया गया है और सभी सर्कल अब पैन इंडिया डिलीवरी के लिए मैगजीन पोस्ट बुक कर सकते हैं। पहले ऐसी सेवाएं सीमित थीं।
डाक विभाग के पास संसद मार्ग प्रधान डाकघर में एक डाक टिकट ब्यूरो है और अब लाल किले में एक डाक टिकट गैलरी भी आम लोगों के लिए खोल दी गई है। इसके उद्घाटन के बाद से आगंतुकों और विदेशी पर्यटकों की भारी संख्या में भारी बढ़ोत्तरी हो रही है।
राष्ट्रीय डाक सप्ताह  के दौरान डाक टिकट दिवस   दिल्ली सर्कल की सभी डाक इकाइयों में विभिन्न कार्यशालाओं और सेमिनारों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे छात्रों में डाक टिकट के बारे में कौतूहल उत्पन्न किया जा सके। इसके अलावा, दिल्ली सर्कल डाक टिकट दिवस के अवसर पर कुछ विशेष कवर जारी करने की भी योजना बना रहा है।
Exit mobile version