Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो जैसे धरती से जुड़े खेलों में भारत को कभी पीछे नहीं रहना चाहिए : मोदी

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन में संपन्न ‘वर्ल्ड यूनिर्विसटी गेम्स’ के विजेता खिलाड़ियों की सफलता को रेखांकित हुए रविवार को कहा कि हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो जैसे धरती से जुड़े हुए खेलों में भारत को कभी पीछे नहीं रहना चाहिए। आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 104वीं कड़ी में प्रधानमंत्री ने कहा कि खेलकूद को लेकर देश के युवाओं और परिवारों में पहले जो धारणा थी वह अब बदली है और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भारतीय खिलाड़ियों की सफलता उन्हें प्रेरित कर रही है।

‘वर्ल्ड यूनिर्विसटी गेम्स’ में इस साल देश के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने 11 स्ज़्वर्ण सहित 26 पदक जीतकर इन खेलों में अब तक का सर्वश्रेष्ज़्ठ प्रदर्शन किया है। मोदी ने कहा कि 1959 से लेकर अब तक जितने भी ‘वर्ल्ड यूनिर्विसटी गेम्स’ हुए हैं, उनमें जीते सभी पदकों को जोड़ दें तो भी यह संख्या 18 तक ही पहुंचती है। उन्होंने कहा, ‘‘इतने दशकों में सिर्फ 18, जबकि इस बार हमारे खिलाड़ियों ने 26 पदक जीत लिए। प्रधानमंत्री ने इन खेलों के पदक विजेताओं में से कुछ के साथ बातचीत की और उन्हें सफलता पर बधाई दी।

Exit mobile version