Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भारत ने बंगलादेश के कार्यवाहक उच्चायुक्त को किया तलब

नयी दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने बंगलादेश के कार्यवाहक उच्चायुक्त मोहम्मद नूरुल इस्लाम को आज यहां तलब किया और उन्हें भारत बंगलादेश सीमा पर बाड़ लगाने के संबंध में उपजे विवाद पर भारतीय उच्चायुक्त प्रणव वर्मा को ढाका में तलब किये का विरोध किया और स्पष्ट किया कि भारत ने इस बारे में सभी कदम द्विपक्षीय समझौतों एवं प्रोटोकॉल का पालन किया है। विदेश मंत्रालय के शाम को यहां जारी एक बयान में कहा गया कि भारत में बंगलादेश के कार्यवाहक उच्चायुक्त, मोहम्मद नूरुल इस्लाम को विदेश मंत्रालय ने आज 13 जनवरी को दोपहर दो बजे साउथ ब्लॉक में बुलाया था।

उन्हें यह बताया गया कि बाड़ लगाने सहित सीमा पर सुरक्षा उपायों के संबंध में, भारत ने दोनों सरकारों और सीमा सुरक्षा बल एवं बॉर्डर गार्ड बंगलादेश के बीच सभी प्रोटोकॉल और समझौतों का पालन किया। बयान में कहा गया कि भारत ने सीमा पार आपराधिक गतिविधियों, तस्करी, अपराधियों की आवाजाही और तस्करी की चुनौतियों को प्रभावी ढंग से संबोधित करके अपराध मुक्त सीमा सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। कंटीले तारों की बाड़ लगाना, सीमा पर प्रकाश व्यवस्था करना, तकनीकी उपकरणों की स्थापना और मवेशी बाड़ लगाना, सीमा को सुरक्षित करने के उपाय हैं।

बयान के अनुसार भारत ने अपनी अपेक्षा व्यक्त की कि बंगलादेश द्वारा पहले की सभी सहमतियों को लागू किया जाएगा और सीमा पार अपराधों से निपटने के लिए एक सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपनाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बंगलादेश के विदेश मंत्रालय ने ढाका में रविवार को श्री वर्मा को तलब करके आरोप लगाया कि भारत 4156 किलोमीटर लंबी भारत बंगलादेश सीमा पर बाड़ लगाने का प्रयास करके सीमा गतिविधियों को नियंत्रित करने वाले समझौते का उल्लंघन कर रहा है।

Exit mobile version