Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कारोबार में प्रदूषण पर रोक के लिए भारत-स्वीडन सहयोग बढ़ाया जाए: Jitendra Singh

नयी दिल्ली: केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कारोबारी गतिविधियों में प्रदूषणकारी प्रभाव को शुद्ध रूप से शून्य के स्तर पर लाने का लक्ष्य हासिल करने के मार्ग में भारत-स्वीडन सहयोग को और मजबूत करने का सोमवार को आह्वान किया। डा. सिंह ने कहा कि इस मामले में वैश्विक चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए तात्कालिक लक्ष्यों को तय करने में दृढ़ता बरतने की आवश्यकता है। वह राजधानी में 10वें ‘भारत-स्वीडन नवाचार दिवस’ सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।इस बैठक में भाग लेने के लिए स्वीडन अवसंरचना विकास मंत्री एंड्रियास कार्लसन ने भाग लिया।

डॉ सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों की कंपनियों को सहयोगात्मक अनुसंधान और मानव संसाधनों के आदान-प्रदान में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। डॉ. सिंह ने बताया कि इस वर्ष स्वीडन की नौ कंपनियों ने हरित प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में निर्यात और निवेश की संभावनाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से भारत-स्वीडन नवाचार उत्प्रेरक परियोजना के अंतर्गत भारत का दौरा किया, जिससे इस क्षेत्र में स्वीडन और भारत के बीच मजबूत संबंधों को बढ़ावा मिला।
दोनों देश इस वर्ष अपने राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ और स्थायी भविष्य के लिए नवाचार साझेदारी पर स्वीडन-भारत संयुक्त घोषणा की पांचवीं वर्षगांठ मना रहे हैं।

Exit mobile version