Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘भारत अमेरिकी रणनीतिक साझीदारी कामयाब’

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत एवं अमेरिका के बीच व्यापक वैश्विक एवं रणनीतिक साझीदारी को कामयाब बताते हुए आज कहा कि स्वतंत्रता, लोकतंत्र, मानवाधिकार, समावेशन, बहुलवाद और सभी नागरिकों के लिए समान अवसर के साझा मूल्य हमारे देशों की सफलता के लिए महत्वपूर्ण हैं और ये मूल्य हमारे संबंधों को मजबूत बनाते हैं।मोदी ने आज यहां सात लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री निवास में अमेरिकी राष्ट्रपति जोसेफ आर. बिडेन जूनियर का स्वागत किया और भारत और अमेरिका के बीच घनिष्ठ और स्थायी साझेदारी की सफलता की पुष्टि करते हुए आज अमेरिका के राष्ट्रपति जोसेफ आर. बिडेन, जूनियर का भारत में स्वागत किया। नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की जून 2023 की ऐतिहासिक वाशिंगटन यात्रा की अभूतपूर्व उपलब्धियों को लागू करने के लिए चल रही पर्याप्त प्रगति के लिए सराहना की।

दोनों नेताओं ने अपनी सरकारों से भारत-अमेरिका संबंधों में बदलाव का काम जारी रखने का आह्वान किया। हमारे बहुआयामी वैश्विक एजेंडे के सभी आयामों में विश्वास और आपसी समझ पर आधारित रणनीतिक साझेदारी। नेताओं ने इस बात पर फिर से जोर दिया कि स्वतंत्रता, लोकतंत्र, मानवाधिकार, समावेशन, बहुलवाद और सभी नागरिकों के लिए समान अवसर के साझा मूल्य हमारे देशों की सफलता के लिए महत्वपूर्ण हैं और ये मूल्य हमारे संबंधों को मजबूत करते हैं।

 

 

Exit mobile version