Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

India vs New Zealand: सेमीफाइनल मैच को लेकर वानखेड़े स्टेडियम में सुरक्षा कड़ी…देर से आए तो नहीं मिलेगी एंट्री

स्पोर्ट्स डेस्क: वर्ल्‍ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मैच होगा। अभी तक के मैचों में भारत की परफॉर्मेंस काफीअच्छी रही है और उसने सभी मैच जीते हैं।

 

अगर भारत आगे भी इसी तरह से खेलती रही तो फैन्‍स को उम्‍मीद है क‍ि इस बार वर्ल्‍डकप भारत का होगा। वहीं पहले सेमीफाइनल को लेकर लोगों में काफी क्रेज हैं और ट‍िकटों की खरीद को लेकर भी मारामारी चल रही है। मैच से पहले सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम क‍िए गए हैं। मुंबई में DCP जोन वन प्रवीण मुंडे ने बताया क‍ि सेमीफाइनल के सभी टिकट बिक चुके हैं और इसी बीच भीड़ ज्यादा होगी इसल‍िए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

 

600 के करीब पुलिस जवान तैनात होंगे

डीसीपी प्रवीण मुंडे ने बताया क‍ि कड़ी सुरक्षा के चलते स्टेडियम में जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है। उन्‍होंने बताया है क‍ि भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच के दौरान स्‍टेड‍ियम में लगभग 120 ऑफिसर और 600 के करीब पुलिस जवान तैनात होंगे। स्टेडियम के टोटल 6 गेट पर सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम क‍िए गए हैं। डीसीपी मुंडे ने कहा कि किसी को भी बिना टिकट के एंट्री नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि जि लोगों के पास टिकट है वे समय पर आकर अपनी सीट पर बैठ जाएं। मैच 2:00 बजे शुरू होगा और लोग कोशिश करें कि समय से पहले ही आ जाएं। उन्‍होंने बताया क‍ि 11:30 से ही स्‍टेड‍ियम में एंट्री चालू कर दी जाएगी।

Exit mobile version