विज्ञापन

भारत अब आतंकवाद की समस्या को नजरअंदाज नहीं करेगा : S. Jaishankar

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को एक ‘उद्योग’ के तौर पर प्रायोजित कर रहा है और भारत आतंकवाद की समस्या को नजरअंदाज करने के कतई पक्ष में नहीं है। सिंगापुर की 3 दिवसीय यात्र पर आए जयशंकर ने सिंगापुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय (एनयूएस) के दक्षिण एशियाई अध्ययन संस्थान (आईएसएएस) में अपनी पुस्तक ‘व्हाई भारत मैटर्स’ पर व्याख्यान सत्र के बाद आयोजित सवाल-जवाब के एक सत्र के दौरान ये टिप्पणियां कीं। पाकिस्तान के साथ भारत के संबंधों पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘हर देश एक स्थिर पड़ोस चाहता है..और कुछ नहीं तो आप कम से कम एक शांत पड़ोस तो चाहते हैं।’ उन्होंने कहा कि हालांकि, दुर्भाग्य से भारत के साथ ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंकवाद को प्रायोजित कर रहा है। उन्होंने पूछा, ‘आप एक ऐसे पड़ोसी से कैसे निपटेंगे जो इस तथ्य को खुलेआम स्वीकार करता है कि वह आतंकवाद को शासन के एक साधन के रूप में इस्तेमाल करता है।’जयशंकर ने कहा, ‘यह एक बार होने वाली घटना नहीं है..बल्कि लगातार होने वाली घटना है, लगभग उद्योग स्तर पर..तो हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि हमें इस (खतरे) से निपटने का एक तरीका ढूंढना होगा, जिससे हमें इस समस्या से छुटकारा पाने में मदद मिल सके।

Latest News