भारतीय नौसेना का अग्रणी स्टील्थ फ्रिगेट, आईएनएस तलवार, 6 अक्टूबर 2024 को दक्षिण अफ्रीका के साइमन्स टाउन पहुंचा ताकि भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका की नौसेनाओं के बीच आयोजित आठवें आईबीएसएएमएआर (IBSAMAR VIII) संयुक्त नौसैनिक अभ्यास में भाग ले सके। यह अभ्यास 6 से 18 अक्टूबर 2024 तक चलेगा।
इस अभ्यास का उद्देश्य तीनों नौसेनाओं के बीच आपसी सहयोग और समन्वय को बढ़ाना है। अभ्यास का मुख्य उद्देश्य ब्लू वाटर नेवल वारफेयर पर आधारित है, जिसमें सतह और एंटी-एयर वारफेयर की गतिविधियाँ शामिल हैं। इसके अलावा, आईबीएसएएमएआर VIII के हार्बर चरण में पेशेवर आदान-प्रदान, डैमेज कंट्रोल और फायरफाइटिंग ड्रिल, बोर्डिंग, खोज और जब्ती ड्रिल, एविएशन सुरक्षा लेक्चर, संयुक्त डाइविंग ऑपरेशन और स्पेशल फोर्सेज के साथ बातचीत जैसी गतिविधियाँ शामिल होंगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रक्षा सहयोग तेजी से बढ़ रहा है।
अगस्त 2024 में नई दिल्ली में आयोजित नौसेना से नौसेना वार्ता के 12वें संस्करण के बाद से ऑपरेशनल सी ट्रेनिंग और पनडुब्बी बचाव समर्थन शुरू हो गया है। आईएनएस तलवार की यह यात्रा दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने और शांतिपूर्ण समुद्री वातावरण के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दोहराने का एक महत्वपूर्ण कदम है। आईएनएस तलवार को 18 जून 2003 को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था और यह भारतीय नौसेना के पश्चिमी बेड़े का हिस्सा है, जो मुंबई में स्थित है। इस जहाज की कमान कैप्टन जितु जॉर्ज के पास है।