विज्ञापन

शहरीकरण की भारत की यात्रा एक सफलता की कहानी है : Hardeep Singh Puri

नयी दिल्ली: आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को कहा कि शहरीकरण की भारत की यात्रा एक सफलता की कहानी है और इसके खाके से यह अन्य देश सीख ले सकते हैं। पुरी सोमवार को यहां शहरीकरण के विषय में अर्बनशिफ्ट फोरम (एशिया) के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे.

- विज्ञापन -

नयी दिल्ली: आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को कहा कि शहरीकरण की भारत की यात्रा एक सफलता की कहानी है और इसके खाके से यह अन्य देश सीख ले सकते हैं। पुरी सोमवार को यहां शहरीकरण के विषय में अर्बनशिफ्ट फोरम (एशिया) के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत ने अपनी जी20 की अध्यक्षता के दौरान चर्चाओं में अब तक शहरीकरण के स्वस्थ तरीकों पर जोर दिया है।

Latest News