Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

#INDvsAUSfinal: ‘We are proud of You’ देश ने बढ़ाया भारतीय टीम का हौसला…PM मोदी और शाह ने कही यह बात

नेशनल डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम से हार गई। भारत के 240 रनों के जवाब में ट्रैविस हेड की शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में छठी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। वहीं भारत की हार के बाद देस के लोग टीम का हौसला बढ़ा रही है कि हार-जीत लगी रहती है और हमें अपनी भारतीय टीम पर गर्व है।

 


वर्ल्ड कप में जितने भी मैच हुए उसमें भारत ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है। वहीं देश की बड़ी हस्तियां भी टीम इंडिया का हौसला बढ़ा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी भारतीय टीम का हौसला बढ़ाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने को विश्व कप टूर्नामेंट जीतने के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए कहा कि पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा और शानदार जीत हासिल हुई। उन्होंने उल्लेखनीय खेल के लिए ट्रैविस हेड की भी सराहना की।

 

मोदी नेट्वीट किया कि ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप की शानदार जीत पर बधाई! पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा, जिसकी परिणति शानदार जीत के रूप में हुई। आज उनके उल्लेखनीय खेल के लिए ट्रैविस हेड को बधाई।‘ उन्होंने टीम इंडिया को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपकी प्रतिभा और टूर्नामेंट के माध्यम से उल्लेखनीय है। उन्होंने कहा, ‘विश्व कप के दौरान आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय रहा। आपने बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेला और देश को गौरवान्वित किया। हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं।‘

 

केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा कि हमारी टीम पूरे विश्व कप में शानदार खेली और यादगार प्रदर्शन किया। सच्ची खेल भावना में जीत और असफलताओं दोनों से मजबूत होकर उभरना चाहिए। मुझे पूरा भरोसा है कि आप और भी मजबूत बनकर उभरेंगे।

 

ऑस्ट्रेलिया ने अपना छठा एकदिवसीय विश्व कप खिताब शानदार अंदाज में जीता, क्योंकि ट्रैविस हेड ने जोरदार शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई। जीत के लिए 241 रन का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सात ओवर शेष रहते जीत हासिल कर ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 240 रन पर ऑल आउट हो गया।

Exit mobile version