Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

साढ़े 3 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, हाथ-पैर तोड़ कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार 

Innocent Girl Rape : हरियाणा के नूंह जिले में साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बच्ची के परिजनों द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, वह शनिवार को घर में खेल रही थी तभी गांव का एक युवक उसे शाम करीब चार बजे अपने साथ ले गया। जब वह बहुत देर तक घर नहीं आई तो उन्होंने उसकी तलाश की।
पुलिस ने बताया कि रात करीब 11 बजे बच्ची का खून से लथपथ शव बरामद हुआ। शिकायत के अनुसार, आरोपी ने बच्ची के साथ बलात्कार करने के बाद कथित तौर पर उसके हाथ-पैर तोड़ दिए और खून से लथपथ उसका शव फेंक दिया।
घटना की सूचना मिलने पर पिनगवां थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बच्ची से बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई।
पिनगवां के थाना प्रभारी एवं निरीक्षक सुभाष चंद ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए चार टीम बनाई गई थीं। आखिरकार उसे मरोरा गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। चंद ने कहा, ‘‘हम उससे पूछताछ कर रहे हैं।’’
Exit mobile version