Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इंदौर में होली की ड्यूटी के दौरान इंस्पेक्टर की हुई मौत, CM Mohan Yadav ने जताया शोक

Inspector died during Holi duty: मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में होली ड्यूटी के दौरान इंस्पेक्टर संजय पाठक की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पाठक के निधन पर दुख व्यक्त किया है।

 ड्यूटी के दौरान इंस्पेक्टर हुई की मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय में पदस्थ निरीक्षक संजय पाठक होली पर बेटमा में ड्यूटी पर थे। वह ड्यूटी पर थे तभी उन्हें सीने में दर्द महसूस हुआ और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई। पाठक को दिल का दौरा पड़ा और उसकी मृत्यु हो गई।

सीएम मोहन यादव ने ने जताया शोक

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने निरीक्षक पाठक के निधन पर शोक जताते हुए कहा, ‘इंदौर ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत बेटमा में ड्यूटी पर तैनात कर्तव्यनिष्ठ म.प्र पुलिस निरीक्षक श्री संजय पाठक की हृदयाघात से असामयिक मृत्यु का अत्यंत ही दुःखद समाचार मिला है। मेरी गहरी शोक संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। कर्तव्य निर्वहन करते हुए जनसेवा के प्रति आपका समर्पण सदैव याद किया जाएगा। शोक की इस घड़ी में पूरा प्रदेश शोकाकुल परिजनों के साथ है। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत की पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें, शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति दें।विनम्र श्रद्धांजलि! ॐ शांति!

 

Exit mobile version