Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हताशा में सदन की कार्यवाही बाधित करने की बजाय हार पर आत्म चिंतन करे विपक्ष: केंद्रीय मंत्री Anurag Thakur

नई दिल्ली : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर आज दिल्ली स्थित नजफ़गढ़ में भाजपा किसान मोर्चा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय नमो कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल हुए व खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राज कुमार चाहर जी व पार्टी के अन्य पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे। खिलाड़ियों से सार्थक परिचर्चा करते हुए ठाकुर ने कहा की आज भारत में चारों ओर खेल सुविधाओं का विस्तार हो रहा है और पूरे विश्व में भारत की जय-जयकार हो रही है।

ठाकुर ने आगे कहा, “खेलों के क्षेत्र में भारत नित नये कीर्तिमान बना रहा है और इसका पूरा श्रेय हमारे खिलाड़ियों की मेहनत और खेलों के विकास को लेकर मोदी सरकार की नीतियाँ हैं। आज पूरे भारत में विभिन्न खेल आयोजनों-प्रतियोगिताओं के माध्यम से खिलाड़ियों को खेलने-निखरने का मंच मिल रहा है।” भारतीय जनता किसान मोर्चा की इस पहल की सराहना करते हुए ठाकुर ने कहा, “भारतीय जनता किसान मोर्चा देश भर में “नमो कबड्डी प्रतियोगिता” का आयोजन करवाके स्थानीय स्तर पर खेल रहे खिलाड़ियों का राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों के साथ अनुभव व तकनीकी साझा करने का अभिनव प्रयास कर रहा है।”

संसद भवन की सुरक्षा में चूक और विपक्ष द्वारा संसद न चलने दिए जाने के सवाल पर बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, “विपक्ष को अपने तीन राज्यों की हार पर आत्म चिंतन करने की जरूरत है। इसके बजाय वे हताशा में सदन की कार्यवाही को बाधित करने में लगे हैं। इससे स्पष्ट है कि उनका जनता के साथ जुड़ाव समाप्त हो चुका है। स्पीकर महोदय ने स्पष्ट किया है कि संसद के सुरक्षा को जिम्मेदारी सचिवालय की है। स्पीकर महोदय ने ऑल पार्टी मीटिंग बुलाकर उनसे बात की और उनके सुझाव भी लिए। विपक्ष को चाहिए कि वह अपने सुझाव या बदलाव ऑल पार्टी मीटिंग में रखें। असल बात ये है कि तीन राज्यों की हार से विपक्ष आज मुद्दाविहीन है और उनके हौसले पस्त हो चुके हैं। वे अब सिर्फ सदन में हंगामे के दम पर जनहित के कार्यों को रोकने में लगे हैं।”

Exit mobile version