Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

36 IPS को पदोन्नति, एक ADG, तीन IG और आठ DIG बनाए गए

IPS Officers Promoted : बिहार सरकार ने आज भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 36 अधिकारियों को पदोन्नति दी, जिसमें से एक को अपर पुलिस महानिदेशक (ADG), तीन को पुलिस महानिरीक्षक (IG) और आठ को पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) बनाया गया है।

गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के तहत पदस्थापित वर्ष 2000 बैच के IPS गणेश कुमार को IG कोटि से ADG कोटि में पदोन्नति दी गई है। इसी तरह वर्ष 2007 बैच के IPS दिलजीत सिंह, विवेक कुमार और रंजीत कुमार मिश्रा को DIG से IG कोटि में पदोन्नति किया गया है।

इसी तरह वर्ष 2010 बैच के IPS सुधीर कुमार पोरिका और चंदन कुमार कुशवाहा तथा वर्ष 2011 बैच के IPS हर किशोर राय, सत्य प्रकाश, आशीष भारती, राकेश कुमार, राजेंद्र कुमार भील और श्रीमती स्वप्ना मेश्रम जी को DIG कोटि में पदोन्नति दी गई है।

अधिसूचना के अनुसार, वर्ष 2010 बैच के IPS चंदन कुमार कुशवाहा के साथ ही वर्ष 2012 बैच के IPS अवकाश कुमार, आनंद कुमार, कुमार आशीष, रविरंजन कुमार, दीपक रंजन, डॉ. इनामुलहक़ मेंगनू, अमीर जावेद, अशोक कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, राकेश कुमार सिन्हा, अजय कुमार पांडेय, नीरज कुमार सिंह, सुशांत कुमार सरोज, राजीव रंजन-2, रमण कुमार चौधरी, मनोज कुमार तिवारी, शैलेश कुमार सिन्हा, सत्यनारायण कुमार, मिथिलेश कुमार, रामा शंकर राय, सुशील कुमार, विजय प्रसाद और दिलनवाज अहमद को कनिय प्रशासनिक कोटि से प्रवर कोटि में पदोन्नति प्रदान की गई है।

Exit mobile version