Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दो वरिष्ठ IPS अधिकारियों का तबादला, DIG वैभव कृष्ण को मिली प्रयागराज महाकुंभ की जिम्मेदारी

IPS Officers Transferred : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दो वरिष्ठ IPS अधिकारियों का तबादला किया है। 2010 बैच के IPS सुनील कुमार सिंह को आजमगढ़ का नया DIG बनाया गया है। वहीं, आजमगढ़ के DIG वैभव कृष्ण को महाकुंभ मेला प्रयागराज की अहम जिम्मेदारी दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाकुंभ मेला के आयोजन के लिए सुरक्षा और प्रबंधन की दृष्टि से वैभव कृष्ण की नियुक्ति को अहम माना जा रहा है। उनका अनुभव इस ऐतिहासिक आयोजन को सुरक्षित और सुगम बनाने में मददगार साबित होगा।

ये भी पढ़ें – PM Modi आज करेंगे नमो भारत कॉरिडोर के दिल्ली रूट का उद्घाटन

सरकार ने यह कदम प्रशासनिक दक्षता और बेहतर जनसेवा को ध्यान में रखते हुए उठाया है। अधिकारियों की नई तैनाती से संबंधित क्षेत्रों में प्रभावी प्रशासनिक सुधार की संभावना जताई जा रही है। उत्तर प्रदेश शासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार, अधिकारियों को तत्काल पदभार ग्रहण करने के लिए कहा गया है।

ये भी पढ़ें – धनश्री और चहल का तलाक! भावुक हुए क्रिकेटर ने साझा किया दर्द

बता दें कि अपनी कुशल प्रशासनिक शैली और कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाने जाने वाले वैभव कृष्ण 2010 बैच के यूपी कैडर के IPS अधिकारी हैं। वह यूपी के बागपत जिले के निवासी हैं। उन्होंने आईआईटी रुड़की से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की। साल 2009 में पहली बार यूपीएससी परीक्षा में शामिल होकर वैभव कृष्ण ने पूरे भारत में 86वीं रैंक हासिल की और IPS बने।

 

Exit mobile version