Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नफरत फैलाने वाले भाषण के मामले में इस्लामिक उपदेशक मुंबई से गिरफ्तार

जूनागढ़: गुजरात पुलिस ने नफरत फैलाने वाला भाषण देने के आरोप में दर्ज एक एफआईआर के संबंध में मुंबई से इस्लामिक उपदेशक मुफ्ती सलमान अजहारी को गिरफ्तार किया और उसे राज्य में वापस लाया जा रहा है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। गुजरात के जूनागढ़ शहर में ‘बी’ खंड थाने के समीप एक खुले मैदान में 31 जनवरी की रात आयोजित एक कार्यक्रम में यह भाषण दिया गया था।

पुलिस ने बताया कि भाषण की एक वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद अजहारी, स्थायी आयोजक मोहम्मद यूसुफ मलिक और अजीम हबीब ओडेडारा के खिलाफ धाराओं 153बी (विभिन्न धाíमक समूहों के बीच वैमनस्य को बढ़ावा देना) और 505 (सार्वजनिक उपद्रव फैलाने के लिए बयान देना) के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया। पुलिस के मुताबिक, मलिक और हबीब को शनिवार को गिरफ्तार किया गया जबकि पुलिस अजहारी की तलाश में जुटी थी। गुजरात पुलिस ने मुंबई में अजहारी के ठिकाने को ढूंढ निकाला और रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version