Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इजरायल ने भारत से की हमास पर प्रतिबंध लगाने की अपील, जानिए वजह

नई दिल्ली: भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने बुधवार को कहा कि इजरायल ने भारत से गाजा को चलाने वाले आतंकवादी संगठन हमास को एक आतंकवादी संगठन के रूप में नामित करने का आग्रह कर रहा है, जैसा कि संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ ने अतीत में किया है। इजरायल-हमास युद्ध पर एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान गिलोन ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, ‘‘अब भारत में हमास को एक आतंकवादी संगठन के रूप में नामित करने का समय आ गया है।’’ उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के क्रूर हमलों के बाद जिसमें 1,400 लोग मारे गए थे। इजरायली सरकार ने फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह पर प्रतिबंध लगाने के बारे में भारत सरकार से बात की।

हमास भारत सरकार की प्रतिबंधित संगठनों की सूची में नहीं है।गिलोन ने 7 अक्टूबर के हमलों के बारे में कहा, ‘‘यह इजरायल और हमास के बीच कोई और झड़प नहीं है। यह एक ऐतिहासिक घटना है।’‘‘हम स्थानीय युद्धविराम जैसे किसी समाधान की तलाश में नहीं हैं जो इज़राइल ने अतीत में किया था, और वह हमेशा एक गलती साबित हुई।’’उन्होंने कहा, गाजा में जवाबी हवाई हमले शुरू करके और तटीय क्षेत्र में संभावित जमीनी आक्रमण करके इजरायल का मुख्य लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि इजरायली नागरिकों के खिलाफ ‘ऐसे बर्बर कृत्य‘ दोहराए न जाएं।

7 अक्टूबर के हमलों को रोकने में इजरायल की खुफिया विफलता, विशेष रूप से भूमि के माध्यम से जब हमास के आतंकवादियों ने दक्षिणी इजरायल के कस्बों और गांवों में प्रवेश किया और बच्चों और बुजुर्गों सहित लगभग 222 लोगों का अपहरण करने से पहले भीषण हत्या की घटना को अंजाम दिया, जिससे कई लोग स्तब्ध रह गए।हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रलय का हवाला देते हुए एसोसिएटेड प्रेस ने कहा, इजरायल के हवाई हमलों के बाद गाजा में 6,500 से अधिक लोग मारे गए हैं और 7 अक्टूबर से अब तक वेस्ट बैंक में 100 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने गाजा में मानवीय संकट को नियंत्रित करने के लिए तत्काल युद्धविराम का आ’भान किया है।गिलोन ने कहा कि हमास के हमलों का जब तक सशक्त तरीके से मुकाबला नहीं किया जाएगा, दक्षिण एशिया सहित क्षेत्र और उससे बाहर चरमपंथियों का हौसला बढ़ सकता है।उन्होंने कहा कि मध्य-पूर्व में शांति भंग हो गई है, क्योंकि कुछ बढ़ी हुई व्यस्तताओं के माध्यम से चीजें बेहतरी की ओर बदल रही हैं। युद्ध वैश्विक पुर्नसरेखण के समय भी आता है।गिलोन ने कहा कि अमेरिका और कई अन्य लोकतंत्र समझते हैं कि हमास के हमले कितने क्रूर थे।

Exit mobile version