Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आयुष्मान योजना से गरीबों को वंचित रखने का मुद्दा लोकसभा में उठा

नई दिल्ली : लोकसभा में गरीबों को आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के तहत मामूली त्रुटि के कारण योजना का लाभ लेने से वंचित करने का मुद्दा सोमवार को लोकसभा में उठा और सरकार से इस दिशा में ज़रूरी कदम उठाने का आग्रह किया गया ताकि गरीबों को इस महत्वाकांक्षी योजना का पर्याप्त लाभ मिल सके।

जनता दल-यूनाइटेड के सुनील कुमार पिंटू ने नियम 377 की तहत यह मामला उठाया और कहा कि आयुष्मान योजना भारत सरकार की गरीबों के हित की स्वास्थ्य लाभ देने की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है जिससे गरीबों को मुफ्त इलाज मिलता है और उन्हें इलाज के बदले अस्पतालों की भारी भरकम राशि का भुगतान नहीं करना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड में कार्ड धारक के नाम, गांव के नाम या परिवार के सदस्यों के नाम में मामूली त्रुटि के कारण गरीबों को आयुष्मान कार्ड का लाभ लेने हक से वंचित कर दिया जाता है। असुविधा तब और बढ़ जाती है जब अस्पताल प्रशासन उनकी समस्या का समाधान करने की बजाय उनके साथ अभद्रता की जाती है और गरीबों को आयुष्मान कार्ड का लाभ नहीं दिया जाता है। पिंटू ने सरकार से आग्रह किया कि इस दिशा में जरूरी नियम बनाए जाने चाहिए ताकि अस्पतालों की मनमानी रोकी जा सके और गरीबों को निशुल्क इलाज की भारत सरकार की योजना का पर्याप्त लाभ मिल सके।

कांग्रेस के के सुरेश ने केरल के धान किसानों के बकाया भुगतान का मुद्दा उठाया और कहा कि केरल में धान किसानों को लंबे समय से उनसे खरीदे गए धान का भुगतान नहीं किया गया है जिससे किसानों को दिक्कत हो रही है इसलिए सरकार को धान किसानों की सुविधा के लिए उनके बकाए का तत्काल भुगतान करना चाहिए।

Exit mobile version