Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

यह साबित हो गया है कि जद (एस) BJP की है ‘बी-टीम’ : CM Siddaramaiah

हुबलीः कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने अगले लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ समझौता करने को लेकर जनता दल (सेक्युलर) पर कटाक्ष करते हुए आरोप लगाया कि उसकी कोई विचारधारा नहीं है और वह सत्ता के लिए कुछ भी कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि जद (एस) को भाजपा की ‘बी-टीम’ कहने वाला उनका बयान सच साबित हो गया है। सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘मैंने जद (एस) को भाजपा की बी-टीम कहा था, यह अब साबित हो रहा है। जद (एस) के लोग मुझ पर गुस्सा होते थे, जब मैं उन्हें बी-टीम कहता था। साथ ही उन्होंने खुद को सेक्युलर नाम दिया है–जनता दल (सेक्युलर), लेकिन सांप्रदायिक पार्टी से हाथ मिला लिया है।’’

हुबली में पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘एच डी देवेगौड़ा (जद-एस प्रमुख) कहते थे कि जद (एस) किसी भी पार्टी के साथ समझौता नहीं करेगा, लेकिन अब जी टी देवेगौड़ा (जद (एस) समन्वय समिति के प्रमुख और विधायक) ने कहा कि पार्टी अपने अस्तित्व के लिए भाजपा से हाथ मिला रही है। इससे साबित होता है कि उनके पास कोई विचारधारा नहीं है और सत्ता के लिए वे कुछ भी करेंगे।’’

पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के नेतृत्व वाली जद(एस) के साथ समझौता करेगी। चुनावी तालमेल के तहत जद(एस) कर्नाटक में चार लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी। कर्नाटक में कुल 28 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं। भाजपा ने कर्नाटक में 2019 के लोकसभा चुनावों में 25 सीट पर जीत हासिल की थी, जबकि उसके समर्थन से निर्दलीय उम्मीदवार (मांड्या से सुमलता अंबरीश) ने एक सीट पर जीत हासिल की। कांग्रेस और जद(एस) ने एक-एक सीट जीती थी।

Exit mobile version