गाजाः विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के कार्यालय ने सोमवार को कहा कि कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्र में यहां चल रहे संघर्ष के बीच तत्काल आवश्यकता के बावजूद गाजा के अस्पतालों से मरीजों को सुरक्षित निकालना असंभव है। ‘‘गाजा के उत्तरी क्षेत्र में अस्पतालों से निकासी के आदेश मिलते रहते हैं।’’ डब्ल्यूएचओ ने सोशल मीडिय प्लेटफॉर्म ‘एक्स ’पर दोहराया कि मरीजों के जीवन को खतरे में डाले बिना अस्पतालों को खाली कराना असंभव है,। साथ ही संगठन ने कहा कि अस्पतालों में चिकित्सा आपूर्ति खत्म हो रही है।
डब्ल्यूएचओ कार्यालय ने कहा, कि ‘ईंधन की कमी पहले से ही स्वास्थ्य सुविधाओं और एम्बुलेंस की आवाजाही पूरी तरह से प्रभावित हो रही है।’’ उल्लेखनीय है कि 07 अक्टूबर को हमास ने गाजा पट्टी से इजराइल पर बड़े पैमाने पर रॉकेट हमला किए थे और इजरायली समुदायों के लोगों की हत्या और अपहरण किया था। इसके बाद इज़रायल ने जवाबी हमले शुरू किए और बीस लाख से अधिक आबादी वाले गाजा पट्टी की पूर्ण नाकाबंदी का आदेश दिया साथ ही पानी, भोजन और ईंधन की आपूर्ति बंद कर दी थी। बाद में मानवीय सहायता वाले ट्रकों को गाजा पट्टी में प्रवेश की अनुमति देने के लिए नाकाबंदी में ढील दी गई। संघर्ष के बढ़ने से दोनों पक्षों के हजारों लोग मारे गए और घायल हुए।