Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

वायु सेना की विरासत को संरक्षित रखना जरूरी: Rajnath Singh

नयी दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि वायु सेना ने देश की संप्रभुता की रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और इस समृद्ध विरासत को भावी पीढियों के लिए संरक्षित रखना सभी की जिम्मेदारी है। सिंह ने सोमवार को चंडीगढ में देश के पहले वायु सेना विरासत केन्द्र का उद्घाटन करने के मौके पर कहा कि यह वायु सेना के बहादुर यौद्धाओं के लिए एक विनम्र श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि देश इन वीरों के त्याग और बलिदान के लिए सदैव ऋणी रहेगा।
रक्षा मंत्री ने कहा, “ भारतीय वायु सेना ने हमारे देश की संप्रभुता की रक्षा करने में बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हमारे देश को, आज़ादी मिलने के साथ ही अनेक संकटों का सामना करना पड़ा है, जिसमें हमारी वायु सेना एक मजबूत दीवार की तरह इस देश की सुरक्षा में खड़ी रही है। भारतीय वायु सेना की एक समृद्ध विरासत है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस विरासत को भावी पीढ़ियों के लिए संरक्षित और प्रदर्शित करें। यह केंद्र वायु सेना के इतिहास को संरक्षित करने, और सशस्त्र बलों के मूल्यों को अपनाने के लिए युवाओं को प्रेरित करने का महत्त्वपूर्ण माध्यम बनेगा। ”

Exit mobile version