Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नए खुलने वाले सभी जिला अस्पतालों में ट्रोमा सेंटर खोलना होगा जरूरी – खींवसर

जयपुर: राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने मंगलवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि प्रदेश में ट्रोमा सेंटर रहित जिला अस्पतालों में प्राथमिकता से ट्रोमा सेंटर शुरू करने के प्रयास किये जाएंगे।

खींवसर ने प्रश्नकाल में पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि नए बनने वाले जिला अस्पतालों में ट्रोमा सेंटर आवश्यक रूप से खोलने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार दुर्घटना में घायल व्यक्ति को किसी भी परिस्थिति में 50 किमी से अधिक परिवहन की आवश्ययकता ना पड़े, इसके लिए प्रत्येक 100 किमी पर एक ट्रोमा सेंटर खोले जाने का प्रावधान है।

Exit mobile version