Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

समलैंगिकता से एड्स होने की बात कह कर आईयूएमएल नेता ने खड़ा किया विवाद

तिरुवनंतपुरम: इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के विधायक और केरल के पूर्व मंत्री एम.के. मुनीर ने सोमवार को समलैंगिकता का समर्थन करने के लिए उच्च शिक्षा मंत्री आर. बिंदू की आलोचना की।

मुनीर केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और आईयूएमएल के दिग्गज सी. एच. मोहम्मद कोया के बेटे हैं। उन्होंने कोझिकोड में आईयूएमएल की युवा शाखा की एक बैठक में खुलकर बात की।

उन्होंने कहा कि बिंदू समलैंगिकता के पक्ष में हैं लेकिन इसका विरोध किया जाएगा और इसे प्रचारित करने के सीपीआई-एम के छात्र और युवा विंग का भी पुरजोर विरोध किया जाएगा।

मेडिकल प्रोफेशनल से राजनेता बने मुनीर ने कहा कि समलैंगिकता से एड्स होने की संभावना बढ़ जाती है। बिंदू ने हाल ही में कहा था कि होमो सेक्जुअल लोग सभी समुदायों में होते हैं और इसलिए कोई भी वैज्ञानिक ऐसे व्यक्तियों को प्रकृति के खिलाफ नहीं बताएगा।

Exit mobile version