Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पंजाब में अनाज आधारित एथनॉल संयंत्र लगाएगी Jagatjit Industries

नयी दिल्ली : शराब कंपनी जगतजीत इंडस्ट्रीज लिमिटेड पंजाब में अनाज आधारित एथनॉल विनिर्माण संयंत्र लगाने के लिए 210 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी की एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस कदम का मकसद हरित ईंधन की पेट्रोल में मिश्रण के लिए बढ़ती मांग का लाभ उठाना है। वर्ष 1944 में स्थापित जगतजीत इंडस्ट्रीज देश में भारत में बनी विदेशी शराब (आईएमएफएल) और देशी शराब के विनिर्माण की अग्रणी कंपनियों में से है। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनी के विनिर्माण संयंत्र कपूरथला (पंजाब) और बहरोड़ (राजस्थान) में हैं।

जगतजीत इंडस्ट्रीज की प्रवर्तक और मुख्य पुनर्गठन अधिकारी रोशनी सनाह जायसवाल ने कहा, ‘‘हम पंजाब के कपूरथला जिले के हमीरा में 200 किलो लीटर प्रतिदिन (200 केएलपीडी) क्षमता के साथ एक नया अनाज आधारित एथनॉल संयंत्र लगा रहे हैं। इस परियोजना की कुल लागत 210 करोड़ रुपये है।’’ उन्होंने कहा कि इस निवेश का वित्तपोषण बैंक ऋण और आंतरिक स्रोतों से किया जाएगा। कंपनी को 25 एकड़ में फैले इस संयंत्र के लिए पर्यावरण मंजूरी और वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से लाइसेंस पहले ही मिल चुका है। इस संयंत्र के जून, 2024 में शुरू होने की उम्मीद है।

Exit mobile version