उत्तरप्रदेश की चित्रकूट जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी पर जेल प्रशासन के कुछ अधिकारी मेहरबान हैं, जो उन्हें पत्नी निखत अंसारी के साथ घंटो समय बिताने का मौका देते हैं। भला हो उन मुखबिरों का जिन्होंने यह सूचना जिला अधिकारी तक पहुंचाई और छापा मारा गया तो अब्बास अंसारी पत्नी निखत अंसारी के साथ जेलर के कमरे में मिले। बाहुबली नेता मुख़्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को यह सुविधाएं जेल में शायद उनके पिता की दबंगई के वजह से ही मिलती होंगी।
बता दें कि जेल में बंद अपने शौहर अब्बास अंसारी के साथ निखत अंसारी रोज 2-3 घंटे मिलने आती थी। इस बात का खुलासा तब हुआ जब DM-SSP ने वहां छापा मारा। तभी अब्बास अपनी बैरक में नहीं मिले। फिर पता चला कि वह अपनी पत्नी के साथ डिप्टी जेलर के कमरे में थे। पत्नी निखत लगभग रोज 3-4 घंटे शौहर से मिलने आती थी। इतना ही नहीं कमरे से आपत्तिजनक सामान भी मिला है।
निखत अंसारी और उनके ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि निखत अंसारी और उनके ड्राइवर को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने दोनों को पांच दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अब दोनों की 16 फरवरी को न्यायालय में पेशी होगी। बता दें रगौली थाने की कोतवाली कर्वी पुलिस चौकी के प्रभारी श्याम देव सिंह ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ASI के मुताबिक अब्बास अंसारी मऊ सीट से विधायक हैं और चित्रकूट जेल में बंद हैं। मुखबिर ने सूचना दी कि अब्बास की पत्नी निखत ड्राइवर नियाज के साथ पिछले कई दिनों से हर रोज लगभग 11 बजे सुबह में जेल आती हैं और 3-4 घंटे अंदर बिताकर वापस चली जाती हैं।