Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जयशंकर ने ब्रिटेन PM सुनक को दिवाली पर दिया स्पेशल गिफ्ट, विराट कोहली से है खास कनेक्शन

नेशनल डेस्क: भारतीय विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने रविवार शाम दीपावली पर्व के अवसर पर लंदन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुभकामना संदेश दिया। विदेश मंत्री और ब्रिटिश प्रधानमंत्री दोनों नेताओं ने सोशल मीडिया नेटवर्क ट्विटर पर इस मुलाकात की जानकारी दी और कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं।

 

डाउनिंग स्ट्रीट पर हुई इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं की पत्नियां भी उनके साथ उपस्थित थीं। जयशंकर ने रविवार को 10 डाउनिंग स्ट्रीट में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति से मुलाकात की और उन्हें दिवाली पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुभकामनाएं दीं साथ ही उन्हें भगवान गणेश की मूर्ति और भारतीय बल्लेबाज विराट द्वारा हस्ताक्षरित एक क्रिकेट बैट भी उपहार में दिया।

 

वहीं जयशंकर ने लंदन में बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर (नेस्डेन मंदिर) में पूजा-अर्चना करके दिवाली मनाई। बता दें बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर यूरोप का पहला प्रामाणिक और पारंपरिक रूप से निर्मित हिंदू मंदिर है। मंदिर के दौरे के दौरान विदेश मंत्री के साथ उनकी पत्नी क्योको जयशंकर ने पूजा की।

 

विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्विटर पर लिखा कि भारत और ब्रिटेन द्विपक्षीय संबंधों को वर्तमान समय की आवश्यकताओं के अनुरूप पुन: ढालने के लिए आपस में मिलजुल कर सक्रिय रूप कार्य कर रहे हैं। जयशंकर ने प्रधानमंत्री सुनक के निवास पर अपना और अपनी पत्नी का हृदय से स्वागत करने के लिए ब्रिटिश प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी को धन्यवाद दिया।

Exit mobile version