Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जम्मू-कश्मीर ने दूसरी बार जीता राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांग टी-20 क्रिकेट खिताब

जयपुर: जम्मू-कश्मीर ने रविवार को राजस्थान के उदयपुर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय दिव्यांग चौंपियनशिप के फाइनल मुकाबले मुम्बई को हराकर दूसरी बार खिताब जीत लिया है। फील्ड क्लब मैदान पर हुए चौंपियनशिप के फाइनल में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में जम्मू-कश्मीर ने 162 रन बनाए। मुंबई की टीम 20 ओवर में 132 बना ही सकी। जम्मू-कश्मीर ने अनुशासनात्मक गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण के चलते यह मुकाबला 35 रन से जीतकर दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया। जम्मू-कश्मीर के मैन आॅफ द मैच माजिद ने शानदार पारी खेलते हुए 21 बॉल में 37 रन बनाये और साथ ही चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट चटकाये।

पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि डीआईजी (सीआईडी) अजय सिंह राठौड़ ने विजेता टीम को ट्रॉफी एवं पांच लाख का चेक प्रदान किया। उपविजेता मुंबई टीम को तीन लाख का चेक प्रदान किया।

राठौड ने कहा कि मैच में जो हौसला और जुनून खिलाड़ियों ने दिखाया, उससे इन खिलाड़ियों को उस मुकाम तक पहुंचने की हमारी उम्मीद जल्दी पूरी होगी, जहां दुनिया में हमारी इंडियन टीम परचम फहरा रही है। उन्होंने कहा कि आज समाज में भावनात्मक मूल्यों के तेजी से होते क्षरण को रोकने की जरुरत है, इस दिशा में नारायण सेवा संस्थान एवं डीसीसीआई सहित अन्य सामाजिक संस्थाओं को अपने प्रयास तेज करने होंगे।

उन्होंने चौंपियनशिप के मैन ऑफ द मैच सीरीज जम्मू कश्मीर के वसीम इकबाल को स्कूटी प्रदान की। नारायण सेवा संस्थान के संस्थापक कैलाश ..मानव.. ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट कौंसिल ऑफ इंडिया के सहयोग से आयोजित इस ग्यारह दिवसीय क्रिकेट महाकुंभ में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। डीसीसीआई के सचिव रविकांत चौहान ने चौंपियनशिप का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि इसमें देश की 24 टीम ने 67 मैच खेले।

Exit mobile version