Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कटड़ा से बनिहाल तक रेल का सफल परीक्षण हुआ संपन्न

कटड़ा: कटड़ा और रियासी रेल खंड का प्री सीएसआर निरीक्षण संतोषजनक रहा और बिना किसी बाधा के पूरा हुआ। निरिक्षण के दौरान रेल बनिहाल तक रवाना हुई। इस महत्वपूर्ण रेल खंड का प्री सीएसआर निरीक्षण उधमपुर- श्रीनगर- बारामूला रेल लिंक परियोजना के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी यानी कि सीएओ संदीप गुप्ता ने शनिवार को किया। निरीक्षण के दौरान इस सात कोच वाली विशेष ट्रेन का इस्तेमाल किया गया जिस ट्रेन में सवार होकर आगामी 7 तथा 8 जनवरी को रेल सुरक्षा आयुक्त दिनेश चंद्र देशवाल इस महत्वपूर्ण रेलखंड का फाइनल निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण को लेकर श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन कटरा से शनिवार सुबह 10:30 बजे विशेष ट्रेन रवाना हुई।

इस ट्रेन में उधमपुर- श्रीनगर- बारामूला रेल लिंक परियोजना के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी यानी कि सीएओ संदीप गुप्ता के अलावा अधिकारी राजीव सभरवाल व अन्य मौजूद थे। करीब 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से ट्रेन दोपहर 1:40 पर बनिहाल पहुंची और बनिहाल से 2:40 पर कटड़ा के लिए रवाना हुई। यह विशेष ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन कटड़ा शाम को 4:45 पर पहुंची। इस महत्वपूर्ण निरीक्षण के दौरान संदीप गुप्ता तथा अन्य अधिकारियों ने मां वैष्णो देवी के त्रिकूट पर्वत के चरणों में बनाए गए 3.2 कि लंबे महत्वपूर्ण टी -1 यानी टनल नंबर 33 का निरीक्षण करने के साथ ही रियासी स्थित अंजी नाला पर बने देश के पहले रेलवे केबल ब्रिज का निरीक्षण किया।

इसके उपरांत विश्व के सबसे उंचे आर्चर ब्रिज का भी निरीक्षण करने के साथ जायजा लिया। हालांकि इस पूरे सफर में ट्रेन की स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई पर कटड़ा -रियासी रेलखंड पर टनल नंबर टी -1 यानी टनल नंबर 33 तथा टी -2 यानी की टनल नंबर 34 के बीच ट्रेन की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई। इसका मकसद महत्वपूर्ण टी -1 टनल का निरीक्षण करना था। अपने इस महत्वपूर्ण निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी की सीएओ संदीप गुप्ता ने महत्वपूर्ण परियोजना के साथ जुड़े विशेषज्ञों के साथ ही इंजीनियर तथा अधिकारियों के साथ बातचीत की और रह चुकी कमियों को तुरंत दूर करने के निर्देश दिए।
बता दें कि उधमपुर- श्रीनगर- बारामूला रेल लिंक परियोजना में रियासी- कटडा रेलखंड अंतिम कड़ी है।

कटड़ा -रियासी रेलखंड पूरी तरह से बनकर तैयार है। कटड़ा – कश्मीर में रेल संचालन के लिए अब रेलवे सुरक्षा आयुक्त के अंतिम निरीक्षण का बेसब्री से इंतजार है। रेलवे सुरक्षा आयुक्त दिनेश चंद्र देशवाल आगामी 7- 8 जनवरी को इस महत्वपूर्ण रेल खंड का अंतिम निरीक्षण करेंगे और इस महत्वपूर्ण रेल खंड पर मुहर लगाने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी माह कटडा से कश्मीर के लिए पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं।

Exit mobile version