Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

16 भगौड़े आतंकियों के खिलाफ डोडा पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

 

जम्मू: डोडा पुलिस ने वांछित भगोड़े आतंकियों और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जघन्य प्रकृति के विभिन्न मामलों में वांछित 16 भगोड़ों को अदालत के आदेश द्वारा उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया है। इसके अलावा 2 फरार अभियुक्तों की संपत्ति कुर्क की गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घोषित अपराधी लाल दीन निवासी दुल मुगल मैदान जिला किश्तवाड़ की मुगल मैदान में स्थित 12 कनाल और 18 मरला भूमि को कुर्क कर लिया गया है। उसके खिलाफ देसा पुलिस थाने में वर्ष 2018 में मामला दर्ज किया गया था जिसमें वह फरार है।

वहीं घोषित अपराधी और कट्टर आतंकवादी अब्दुल रशीद निवासी खानपुरा तहसील फागसू जिला डोडा की गांव फागसू ठाठरी में स्थित 4 कनाल ढाई मरले की भूमि को कुर्क कर लिया गया है। उसके खिलाफ ठाठरी पुलिस थाने में वर्ष 1997 में मामला दर्ज किया गया था।

वह इस समय पाकिस्तान, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में छिपा हुआ है। वहीं मोस्ट वांटेड भगौड़े और कट्टर आतंकवादी जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है उनकी पहचान मोहम्मद अमीन उर्फ खुबैब निवासी कठवा तहसील फागसू जिला डोडा और मोहम्मद अशरफ निवासी काकू तहसील गंदोह जिला डोडा के रूप में हुई है।

ये दोनों भी पाकिस्तान में छिपे हुए हैं। नब्बे के दशक की शुरु आत में उग्रवाद में शामिल होने और नागरिकों, सुरक्षा बलों पर हमले, आगजनी जैसी आतंकी घटनाओं में शामिल रहने के बाद ये आतंकवादी पीएके/पीओके में घुस गए थे और अभी भी वहीं हैं।

 

Exit mobile version