Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सांबा और जम्मू में 2 अपराधियों को पीएसए और पीआईटी-एनडीपीएस अधिनियम के तहत हिरासत में लिया

जम्मू/सांबा: जम्मू कश्मीर के सांबा और जम्मू जिलों में शनिवार को 2 कथित अपराधियों को जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) और स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (पीआईटी-एनडीपीएस) अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि विजयपुर निवासी राहुल कुमार को हिरासत में लेने का औपचारिक आदेश सांबा जिला मैजिस्ट्रेट से प्राप्त करने के बाद पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया और बाद में उसे कठुआ जिला जेल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि कुमार की कुख्यात आपराधिक गतिविधियों ने क्षेत्र में सार्वजनिक शांति और सौहार्द के लिए गंभीर खतरा पैदा किया है।

प्रवक्ता ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए तथा समाज से मादक पदार्थ की बुराई को समाप्त करने के लिए जम्मू में पुलिस ने वांछित मादक पदार्थ तस्कर विशाल कटारिया उर्फ कन्नू के खिलाफ पीआईटी-एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे पुंछ जिला जेल भेज दिया।

उन्होंने कहा कि मीरां साहिब निवासी कटारिया पर जम्मू संभागीय आयुक्त से औपचारिक हिरासत आदेश प्राप्त करने के बाद पीआईटी-एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि कटारिया युवाओं में मादक पदार्थों के सेवन को बढ़़ावा देने में शामिल था और विभिन्न पुलिस थानों में एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज कई मामलों में उसका नाम था। एनडीपीएस मामलों में गिरफ्तारी के बावजूद उसने अपनी गतिविधियों में सुधार नहीं किया और फिर से मादक पदार्थों को बढ़़ावा देने में लग गया।

Exit mobile version