Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अमरनाथ यात्रा 2024ः उत्तरी कमान के कमांडर ने रामबन में ‘डेल्टा फोर्स’ की अभियान संबंधी तैयारियों की समीक्षा की

जम्मू। अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सुचींद्र कुमार ने बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में जवानों की अभियान संबंधी तैयारियों की समीक्षा की। अमरनाथ यात्र 29 जून से शुरू होगी और 52 दिन तक चलेगी। सेना की उत्तरी कमान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘सेना के कमांडर ने व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमाडिंग के साथ मिलकर डेल्टा फोर्स की आतंकवाद रोधी कार्रवाई संबंधी तैयारियों की समीक्षा की।’’

इसमें कहा गया कि लेफ्टिनेंट जनरल कुमार ने सेना के जवानों की बहादुरी और तत्परता के साथ अभियान को अंजाम देने के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने सतर्कता और तैयारी के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए भी जवानों को सराहा। बटोत क्षेत्र में तैनात ‘डेल्टा फोर्स’ राष्ट्रीय राइफल्स का हिस्सा है जो किश्तवाड़, डोडा और रामबन जिलों के अभियान क्षेत्र में मोर्चा संभालती है।

Exit mobile version