ट्रेन के पुराने डिब्बों से बनेंगे ‘अन्नपूर्णा’ और ‘मां दुर्गा’ रेस्त्रां, रेलवे की खास प्लानिंग…इस राज्य में होगी शुरुआत

नेशनल डेस्क- भारतीय रेलवे कटरा और जम्मू रेलवे स्टेशनों पर खास थीम पर रेस्टोरेंट शुरू करने जा रहा है। इस पहल को “ब्यूटीफुल रेस्टोरेंट्स ऑन व्हील्स” नाम दिया गया है, जिसके तहत पुराने ट्रेन कोचों को नया किया जाएगा और उन्हें रेल कोच रेस्टोरेंट में तब्दील किया जाएगा। दो अलग-अलग पार्टियों को टेंडर दिए जम्मू.

नेशनल डेस्क- भारतीय रेलवे कटरा और जम्मू रेलवे स्टेशनों पर खास थीम पर रेस्टोरेंट शुरू करने जा रहा है। इस पहल को “ब्यूटीफुल रेस्टोरेंट्स ऑन व्हील्स” नाम दिया गया है, जिसके तहत पुराने ट्रेन कोचों को नया किया जाएगा और उन्हें रेल कोच रेस्टोरेंट में तब्दील किया जाएगा।

दो अलग-अलग पार्टियों को टेंडर दिए
जम्मू के संभागीय परिवहन प्रबंधक, प्रतीक श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू और कटरा में दो रेल-कोच रेस्टोरेंट पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों एसी रेस्तरां संयुक्त रूप से 50 लाख रुपए सालाना का राजस्व लाएंगे और इन कोचों को निजी पार्टियों को अपने डिजाइन के अनुसार अत्याधुनिक रेस्तरां बनाने की पेशकश कर रहे हैं।

खास होंगे रेस्टोरेंट्स के नाम
दिसंबर तक पहले कोच रेस्तरां के खुलने की उम्मीद है। दोनों रेस्तरां का नाम ‘अन्नपूर्णा’ और ‘मां दुर्गा’ रखा जाएगा। अन्नपूर्णा रेस्तरां के मालिक प्रदीप गुप्ता ने कहा कि एक कोच को पूरी तरह कार्यात्मक रेस्तरां में बदलने में 90 दिन लगेंगे। जम्मू और कटरा रेलवे स्टेशनों पर दो रेस्तरां नॉनवेज भोजन भी परोसेंगे और पूरी तरह से वातानुकूलित होंगे। भारत में अभी तक 10 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर इसी तरह के रेस्त्रां पहले भी खोले गए हैं जो काफी सफल रहे हैं। जबलपुर, भोपाल, लखनऊ और वाराणसी जैसे कई रेलवे स्टेशनों पर यह सर्विस चल रही हैं।

- विज्ञापन -

Latest News