Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में हिमस्खलन की चेतावनी

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (जेकेडीएमए) ने खराब मौसम के बीच शनिवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में अगले 24 घंटों के लिए हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) ने बताया कि अगले 24 घंटों में समुद्र तल से 3000 मीटर से ऊपर बारामूला के ऊपरी इलाकों में ‘कम खतरे के स्तर’ वाला हिमस्खलन होने की आशंका है। एसडीएमए ने कहा कि इन इलाकों में रहने वाले लोगों को एहतियात बरतने और अगले आदेश तक हिमस्खलन की आशंका वाले इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी गयी है।

कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है, जबकि स्की रिजॉर्ट गुलमर्ग में रात भर हल्का हिमपात हुआ है। जम्मू-कश्मीर मौसम विज्ञान विभाग ने सात मई तक मौसम खराब रहने का अनुमान जताया है। विभाग ने कहा कि दो से तीन मई के बीच व्यापक रुप से हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। उस अवधि के दौरान कश्मीर में ऊंचाई वाले इलाकों में हल्का हिमपात होने का भी अनुमान है। हाल ही में हुई बारिश और हिमपात से घाटी में दिन और रात के तापमान में गिरावट आई है। घाटी में जहां दिन का तापमान सामान्य से 10 डिग्री नीचे चल रहा है, वहीं रात के तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है।

ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में कल रात न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पर्यटन स्थल पहलगाम में कल रात न्यूनतम तापमान 3.8, गुलमर्ग में 0.5 और कुपवाड़ा में 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Exit mobile version