Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Kashmir संभाग के 4 जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (जेकेडीएमए) ने रविवार को कश्मीर संभाग के चार जिलों में आगामी 24 घंटों के दौरान हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है। जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने गांदरबल, बांदीपोरा, बारामूला और कुपवाड़ा जिलों में 2500 मीटर से ऊपर हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है। निर्दिष्ट क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने और अगले आदेश तक हिमस्खलन संभावित क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी गई है। उधर, जम्मू-कश्मीर में रविवार को हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना के बीच कश्मीर घाटी में पारा शून्य से नीचे के स्तर से ऊपर दर्ज किया गया। वहीं दूसरी ओर रविवार को भी जम्मू संभाग में आंशिक रूप से बादलों के बीच से धूप निकली हुई है जो कि अब गर्मी का एहसास करवा रही है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने और 20 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है।

Exit mobile version