Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भाजपा जम्मू-कश्मीर को बनायेगी आतंक मुक्त: मोदी

जम्मू: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू-कश्मीर को आतंक मुक्त बनायेगी और आगामी विधानसभा चुनाव यहां का भविष्य तय करेंगे।

मोदी ने डोडा जिले में आज जनसभा को संबोधित करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “अपनी दुकानें चलाने के लिए नेशनल कांफ्रेंस , पीडीपी और कांग्रेस ने पिछले सात दशकों से जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद और आतंकवाद को बढ़ावा दिया। विदेशी ताकतों के लिए आजादी के बाद जम्मू-कश्मीर एक आंख की किरकिरी बन गया, जिसके कारण साजिशें रची गयी।

उन्होंने कहा, “परिवार के वंश ने शासन किया और जम्मू-कश्मीर को बर्बाद कर दिया। कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी जैसी पार्टियां कभी भी जम्मू-कश्मीर के लोगों को सशक्त नहीं बनाना चाहती थीं, लेकिन भाजपा ने चुनावों के जरिए पंचायतों को मजबूत करके जमीनी स्तर पर लोकतंत्र सुनिश्चित किया।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “अट्ठारह सितंबर से शुरू होने वाला आगामी विधानसभा चुनाव जम्मू-कश्मीर के युवाओं और तीन पार्टियों के बीच सीधा मुकाबला है। किश्तवाड़ से भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार ने अपने माता-पिता दोनों को खो दिया क्योंकि उन्हें आतंकवादियों ने मार डाला था। हमने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया और वह आतंकवाद के खिलाफ हमारा हथियार हैं।” उन्होंने दो

Exit mobile version