Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की ओर से लगाया गया चिकित्सा शिविर, लोगों में बांटी गई फ्री दवाईयां

उधमपुर (राकेश बदयाल) : केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 137वीं बटालियन की डेल्टा कम्पनी की रौनगांव मे मनोज कुमार सिकोन कमांडैंट की अध्यक्ष्ता में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत मैडिकल शिविर का शुभारंभ किया गया। इस मैडिकल शिविर में करतार सिंह द्वितीय कमान अधिकारी , श्याम लाल द्वितीय कमान अधिकारी ,जवान एंव दो सौ से अधिक लोग शामिल हुए।

डा. मनीष रूडंला चिकित्सा अधिकारी व उनकी टीम ने सैकडों लोगों के स्वास्थय की जांच की तथा उनके फ्री टेस्ट करवाए गए। इसके अलावा लोगों के ब्लड शूगर, ई सी जी, व अन्य बीमारियों की जांच की गई।इस मौके पर बल की ओर से सैंकडों लोगों को फ्री दवाईयां वितरित की गई तथा व जरूरत अनुसार नेबुलाईसर दिया गया।

इस मौके पर कमांडैंट ने स्थानीय चिकित्सकों के द्वारा स्थानीय महिलाओं को बेहतर स्वांस्थय की जानकारी दी गई तथा महामारी से होने वाली वाली बीमारियों के बारें में जानकारी दी गई। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा बल द्वारा आयोजित किए गए शिविर की सराहना की तथा आग्रह किया कि इस प्रकार के मैडिकल शिविर नियमित तौर पर आयोजित किए जाए।

Exit mobile version