Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

CRPF ने पैंथल ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों की 15 छात्राओं को Bharat Darshan के लिए किया रवाना

कटड़ा: वैष्णो देवी भवन के साथ ही विश्वभर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तैनात सीआरपीएफ 6 बटालियन ने कटड़ा सब डिवीजन के पैंथल ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों की 15 छात्राओं को मंगलवार को भारत दर्शन के लिए रवाना किया। सिविक एक्शन कार्यक्र म के तहत सीआरपीएफ 06 बटालियन के कमांडैंट यादराम बुनकर ने पैंथल ब्लॉक की छात्राओं को भारत दर्शन के लिए रवाना किया। इन 15 छात्राओं में हायर सैकेंडरी स्कूल पैंथल की 4 छात्राएं जबकि मिडिल स्कूल चक भागता की तीन, मिडिल स्कूल पैंथल की चार जबकि मिडिल स्कूल सीडा की 4 छात्राएं शामिल हैं।

भारत दर्शन के लिए छात्राएं श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन कटड़ा से बाद दोपहर जम्मू मेल ट्रेन में सवार होकर रवाना हुई। छात्राएं आगामी 26 मई को 2 दिन तक दिल्ली में ऐतिहासिक धरोहरों का भृमण करेंगी और ज्ञान प्राप्त करेंगी। इसके उपरांत छात्राएं राजस्थान के लिए रवाना होंगी, जहां वह जयपुर, अजमेर शरीफ, पुष्कर आदि प्रसिद्ध स्थानों का दौरा करेंगी। 30 मई को छात्राएं दिल्ली पहुंचेगी और वहां से हवाई जहाज में सवार होकर जम्मू के लिए रवाना होंगी। आगामी 1 मई को इन छात्राओं का कटड़ा में सीआरपीएफ मुख्यालय योगा आश्रम में स्वागत किया जाएगा।

इस मौके पर कमांडैंट सीआरपीएफ 6 बटालियन यादराम बुनकर ने कहा कि सीआरपीएफ सुरक्षा के साथ साथ ही सामाजिक सरोकारों का निरंतर निर्वहन कर रही है।यादराम बुनकर ने बताया कि छात्राओं का भारत दर्शन टूर पूरी तरह से एसी युक्त बसों में होगा। खाना-पीना तथा रहने की व्यवस्था भी सीआरपीएफ द्वारा की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को भारत दर्शन कराने का मुख्य मकसद विद्यार्थियों को विशेषकर छात्राओं को देश की विभिन्न सांस्कृतिक धरोहरों से रूबरू करवाना है। इस मौके पर एसपी कटड़ा अमित भसीन, एसएचओ वैष्णो देवी भवन ख्याति मान खजूरिया, द्वितीय कमांडैंट सीआरपीएफ 6 बटालियन केसी रमोला, राजपाल सिंह, जीके हरि, राजेश, अनिल कुमार खत्री, शिवपाल, ज्योति के अलावा सीआरपीएफ 6 बटालियन के अन्य अधिकारी तथा छात्राओं के अभिभावक आदि मौजूद थे।

Exit mobile version