विज्ञापन

डिप्टी मेयर Baldev Singh Baloria ने गली में इंटरलॉकिंग टाइल्स और नाली के निर्माण कार्य को करवाया शुरू

जम्मू: जम्मू के डिप्टी मेयर बलदेव सिंह बलोरिया ने बाहु विधानसभा के क्षेत्र वार्ड 45 डिगियाना की गली में इंटरलॉकिंग टाइल्स और नाली के निर्माण कार्य को शुरू करवाया। इस मौके पर डिप्टी मेयर बलदेव सिंह बलोरिया के साथ जम्मू जिला अध्यक्ष एवं पार्षद प्रमोद कपाही व नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद थे। इस.

- विज्ञापन -

जम्मू: जम्मू के डिप्टी मेयर बलदेव सिंह बलोरिया ने बाहु विधानसभा के क्षेत्र वार्ड 45 डिगियाना की गली में इंटरलॉकिंग टाइल्स और नाली के निर्माण कार्य को शुरू करवाया। इस मौके पर डिप्टी मेयर बलदेव सिंह बलोरिया के साथ जम्मू जिला अध्यक्ष एवं पार्षद प्रमोद कपाही व नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद थे। इस निर्माण कार्य को जम्मू नगर निगम की देखरेख में किया जाएगा। इस अवसर पर डिप्टी मेयर बलदेव सिंह बलोरिया ने कहा कि इस क्षेत्र से एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे संपर्क किया था। प्रतिनिधिमंडल ने अवगत करवाया कि क्षेत्र में सड़क और नाली की हालत दयनीय है और इसका जल्द ही समाधान किया जाए।

इस पर उन्होंने तुरंत जम्मू नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि उक्त क्षेत्र की गली का एस्टीमेट तैयार किया जाये और आज उनके प्रयास से गली और नाली का निर्माण कार्य शुरू हो गया। डिप्टी मेयर बलोरिया ने कहा कि पार्षद राज रानी का स्वर्गवास होने के बाद स्थानीय लोग अपने को असहाय न समझे। उन्होंने वार्ड 45 डिगियाना के लोगों को आश्वासन दिया कि आने वाले समय में जम्मू नगर निगम हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जो संकल्प भाजपा की पार्षद राज रानी ने वार्ड नंबर 45 डिगियाना को मॉडर्न वार्ड बनाने का लिया था उसे पूरा करने के लिए भाजपा हर कार्यकर्त्ता प्रतिबद्ध है।

डिप्टी मेयर जम्मू बलोरिया ने कहा कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि वार्ड 45 डिगियाना में कोई भी गली कच्ची न रह जाए और सभी क्षेत्रों में पेयजल पाइप लाइन का कार्य भी पूर्ण हो जाए। उन्होंने कहा कि वार्ड 45 के विकास कार्यों के लिए धन राशि की कमी आड़े नहीं आएगी और सभी स्तरों पर विकास कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लगातार नगर निगम के अंतर्गत क्षेत्रों में आने वाले लोगों को हर प्रकार की बुनियादी सुविधा मुहैया करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि शहर का बेहतर विकास हो इसी मकसद से विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्य किए जा रहे हैं और जहां भी विकास कार्य की जरूरत रहेगी वहां उचित कदम उठाए जाएंगे। क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही मांग के लिए स्थानीय लोगों ने डिप्टी मेयर जम्मू बलोरिया का आभार जताया।

Latest News