Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

डोडा के पहलवान नदीम ने जीता शिवखोड़ी केसरी दंगल खिताब

जम्मू: 25वां शिवखोड़ी केसरी वार्षिक विशाल दंगल(सिल्वर जुबली दंगल) पवित्र मंदिर के आधार शिविर रनसू में महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर आयोजित किया गया। दंगल जिसे स्थानीय रूप से चिनज के नाम से जाना जाता है का आयोजन जम्मू-कश्मीर भारतीय शैली कुश्ती संघ द्वारा जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन रियासी, शिवखोड़ी श्राइन बोर्ड (एसएसकेएसबी) और शिवखोड़ी दंगल समिति के सक्रि य सहयोग से व जम्मू-कश्मीर इंडियन स्टाइल रैसलिंग एसोसिएशन के प्रधान शिव कुमार शर्मा, डीडीसी सदस्य केवल कृष्ण शर्मा और सरपंच भगवान सिंह के पर्यवेक्षण में आयोजित किया।

पूर्व वित्त और योजना राज्य मंत्री अजय नंदा इस अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में शामिल हुए। पूर्व संयुक्त सचिव जम्मू-कश्मीर राज्य खेल परिषद शिव कुमार शर्मा, जो भारतीय शैली कुश्ती संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी हैं, ने समारोह की अध्यक्षता की। उप निदेशक पर्यटन जम्मू अब्दुल जब्बेर, एसडीपीओ नीरज पडयार, नोडल अधिकारी व तहसीलदार पौनी, नरेश कुमार शर्मा, नायब तहसीलदार रनसू, दिल्ली के बलदेव राज और संजय साहनी सम्मानित अतिथि थे। सरपंच विजय कुमार, सरपंच भगवान सिंह, प्रधान मनोज कुमार, शमशेर सिंह, सत पॉल वर्मा, ओम प्रकाश वर्मा और रमेश चंदर प्रमुख रूप से इस अवसर पर उपस्थित थे।

शिव कुमार शर्मा ने निदेशक पर्यटन जम्मू विवेकानंद राय का समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया। शिव कुमार शर्मा ने कहा कि दंगल नशा जैसी कई बुरी आदतों से दूर रखते हैं और उनमें आत्म अनुशासन के सिद्धांतों को शामिल करते हैं। दंगल के दौरान 52 मुकाबले खेले गए, जिनमें स्थानीय पहलवान व इसमें हरियाणा व पंजाब के पहलवानों ने भाग लिया। वहीं दंगल का खिताब डोडा के पहलवान नदीम ने अपने नाम किया।

Exit mobile version