Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Action में आई बिजली विभाग की टीम, अधिकारियों ने चलाया 3 दिनों का अभियान, 49 से अधिक अवैध और बकायेदारों के काटे कनेक्शन

Electricity Department : केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य प्रवेश द्वार लखनपुर कस्बा में बिजली विभाग की टीम ने बकायेदारों के खिलाफ पिछले तीन दिनो से लगातार चेकिंग अभियान चलाया हुआ है। इस दौरान टीम ने पिछले तीन दिनो से 49 से अधिक अवैध और बकायेदारों के कनेक्शन काटने की कार्रवाई की और कई लोगों को बिल जमा कराने कि लिए चेतावनी दी। बिजली कनैक्शन कटने से लखनपुर मे उपभोक्ता बकायेदारों में अफरातफरी मच गई है। इनके बिजली कनेक्शन काटकर बिजली विभाग की टीम द्वारा डिस्कनेक्शन किए गए हैं। अगर चोरी करते पाए जाते हैं तो विभाग द्वारा अब कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान सभी बकायेदारों से इंस्पेक्टरों द्वारा अपील कर अवगत कराया गया है कि जिनका बिल बकाया था उन लोग को जल्द से जल्द अपना बकाया बिल जमा कर दें। ताकि बिजली मिलती रहे। विभाग के स्पेशल टीम मे शामिल इंस्पेक्टर, दिनेश सिंह, इंस्पेक्टर, जगजीत सिंह, इंस्पेक्टर, संदीप गुप्ता, इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह ने बताया कि यह एक दो दिनों की चेकिंग नहीं है यह अभियान लगातार जारी रहेगा क्योंकि लोगों के 15 हजार से लेकर एक लाख तक के बिल पेंडिंग चल रहे है।

बिजली इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को समझना होगा कि बिजली का बिल समय से भुगतान करना जरूरी है। ऐसे में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। अगर लोग एक साथ बिजली बिल जमा नहीं करवा पाएं तो किश्तों में ही बिल जमा करवाना शुरू कर दें। ताकि विभाग को कनेक्शन काटने पर मजबूर नहीं होना पड़े। उन्होंने कहा कि अगर जल्द बिल जमा करवाने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो कनेक्शन काटने के सिवाए उनके पास कोई रास्ता नहीं होगा।

फिर महीने के अंत तक कनेक्शन रिस्टोर भी नहीं होगा। जिसके बाद इस स्पेशल टीम के साथ मीटर रीडर नरेंद्र सिंह संभ्याल, लाइनमैन बलबीर सिंह ने वार्ड नंबर 6 में ओचक निरीक्षण कर हीटर लोगो के घरों से बरामद किए साथ ही टीम ने डिफॉल्टर के बिजली कनेक्शन काटे।

Exit mobile version